नीमच। सेवा और संस्कार के क्षेत्र में सक्रिय भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाखा नीमच द्वारा 10 जुलाई गुरुवार प्रातः 8.00 बजे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित जांगिड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला के पीछे वीनू वाटिका बगीचे में आयोजित होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिषद के मीडिया प्रभारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी एवं शाखा अध्यक्ष रवि पोरवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में सेवा, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों का प्रसार करना है।