शाजापुर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के मुख्य आतिथ्य में तथा विशेष न्यायाधीश अंजनी नंदन जोशी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर सचिव नमिता बौरासी के विशिष्ट आतिथ्य में आज नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक साक्षरता शिविर) योजना एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शोषित बच्चों को कानूनी सहायता तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से एकीकृत शा.मा.विद्यालय निमवाडी बेरछा रोड शाजापुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा भी उपस्थित थी।
शिविर के मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ बनाये गये कानूनी प्रावधानों और बच्चों की शिक्षा व अपने मत की उपयोगिता के बारे में बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नमिता बौरासी ने बताया कि अ.जा., अ.ज.जा., महिला, बालक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े आदि पात्र व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के कार्यालय में उपस्थित होकर निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकलां प्रतियोगिता में अव्वल आये विद्यार्थीगण को मुख्य अतिथि आनंद कुमार तिवारी ने स्मृति चिन्ह के स्वरूप शिल्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया है और बताया कि पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। अपने आसपास के वातावरण स्वच्छ बनाएं और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्य करें। शिविर के अंत में विद्यार्थीगण के लिए स्वल्पहार की व्यवस्था भी की गई।
जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य जया सोनी विद्यालय के शिक्षकगण सहित करीब 200 विद्यार्थीगण व उनके पालकगण तथा अयोध्या (निचली) बस्ती के बच्चें भी उपस्थित हुए। शिविर का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा के द्वारा किया गया। शिविर के अंत में उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।