बुरहानपुर। जिले के नेपानगर वार्ड नंबर 22 स्थित धार्मिक व पर्यटन स्थल सीता नहानी का बुधवार को कलेक्टर हर्ष सिंह ने निरीक्षण किया। हाल ही में पर्यटन विभाग ने इस स्थल के कायाकल्प के लिए 1.07 करोड़ 25 हजार रुपए की लागत से टेंडर जारी किया है।
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने कुछ दिन पहले सीता नहानी के विकास कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। 23 जुलाई तक टेंडर विक्रय होंगे और 25 जुलाई को टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद कार्यादेश जारी कर काम शुरू किया जाएगा।
निरीक्षण में इंजीनियर और नगर पालिका अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इंजीनियर प्रकाश बड़वाहे और राजू गणेश कामले से ड्राइंग और डिजाइन को लेकर चर्चा की। इस दौरान एसडीएम भागीरथ वाखला और नपा के प्रभारी सीएमओ दिलीप चौहान भी मौजूद रहे।
तीन साल से अटका था प्रस्ताव, अब जाकर मिली मंजूरी
सीता नहानी के विकास के लिए करीब तीन साल पहले एक करोड़ का प्रस्ताव तैयार हुआ था, लेकिन यह बार-बार चुनाव और विभागीय प्रक्रियाओं में अटका रहा। 2023 में बनी नई नगर परिषद की पहली बैठक में इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके बाद प्रक्रिया दोबारा शुरू हो पाई।
धार्मिक आस्था से जुड़ा है सीता नहानी का स्थल
मान्यता है कि इस स्थल पर माता सीता ने स्नान किया था। कहा जाता है कि श्रीराम ने बाण चलाकर यहां जलधारा निकाली थी, जिससे माता सीता ने स्नान किया और प्यास बुझाई। यहां आज भी बीड़ ग्राम के गोमुख से तीन कुंडों के जरिए अविरल जलधारा बह रही है। स्थल पर श्रीराम, हनुमान और शिवजी का मंदिर भी है।