भोपाल। प्रदेश में खराब सड़कों के निर्माण और सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है जिसके आधार पर कह सकें कि ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्ढा होगा ही नहीं। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। गलत तब है जब चार साल तक खराब न होने वाली सड़क में छह माह में ही गड्ढे हो जाएं।
मंत्री ने कहा कि जो कुछ हम कर रहे हैं, प्रयास वही हो सकते हैं। मुझे ध्यान में नहीं आता कि दुनिया में कोई ऐसी सड़क भी है जिसमें गड्ढा होता ही नहीं, ऐसी कोई तकनीक अभी पीडब्ल्यूडी के ध्यान में नहीं आई है। मंत्री राकेश सिंह ने ये बातें बुधवार को मीडिया से चर्चा में कहीं।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा सड़कों की खराब हालत और गड्ढों के कारण होने वाली दिक्कतों के सवाल पर कहा कि सवाल ऐसा हो जिसका हम उत्तर दे सकें। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। होते रहेंगे से मेरा मतलब यह है कि किसी सड़क को बने चार साल हो गए, उसकी समय सीमा पांच साल है तो हो सकता है चार साल के बाद गड्ढे हो जाएं।
छह माह में गड्ढे हो जाएं तो गलत है
मंत्री सिंह ने यह भी कहा कि अगर कोई सड़क ऐसी है जिसको चार साल तक खराब नहीं होना चाहिए और छह महीने में गड्ढे हो गए तो यह गलत है। ऐसे मामले में कार्रवाई होना चाहिए। इस दौरान उस जमीन को लेकर भी सवाल हुए जिस पर सड़क बनाई जा रही है।