छतरपुर। जिला के नौगांव फिल्टर प्लांट गर्राेली में कीमती सागौन के पेड़ों की कटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। गर्राेली स्थित फिल्टर प्लांट परिसर में सागौन के हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। आरोप है कि तस्करी में कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। वहीं प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है इसी मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक नीरज विनोद दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका नौगांव के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार के जिम्मेदार अफसर ही तस्करी में लिप्त हैं। नगर पालिका नौगांव सीएमओ पर अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।