छतरपुर। जिला के बकस्वाहा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुगवारा में सोमवार को खेतों के पास एक व्यस्क भालू दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बकस्वाहा मुख्यालय से करीब 17 किमी दूर इस गांव में भालू को देखे जाने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी लव प्रताप सिंह ने तत्काल वन अमले को मौके पर भेजा और थाना प्रभारी को सूचित किया।
वन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गाजा-बाजा व पटाखों की मदद से भालू को सूरजपुरा बीट के कक्ष क्रमांक 205 के जंगल की ओर खदेड़ा गया। साथ ही गुगवारा, सैडरा, मड़िया व बिजावली गांव के लोगों को जंगल में अकेले न जाने और किसी भी वन्यप्राणी की सूचना तुरंत देने की समझाइश दी गई।