खरगोन। गुरु की गरिमा को अक्षुण्ण बनाने रखने के लिए इ अटेंडेंस व्यवस्था शिक्षकों पर न सौंपे यह व्यवस्था शिक्षकों के सम्मान पर चोट है। अगर यह व्यवस्था लागू ही करना है तो सबसे पहले सरकार अन्य विभागों पर इसे लागू करें।
इस आशय का ज्ञापन राज्य शिक्षक संघ जिला खरगोन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम नगर तहसीलदार दिनेश सोरटिया को सौंपा गया ।इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉकों से करीब 500 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी। शिक्षकों ने ई अटेंडेंस व्यवस्था का पूर जोर विरोध करते हुए कहा कि ई अटेंडेंस व्यवस्था बंद करो बंद करो। ज्ञापन में बताया कि ई अटेंडेंस योजना को एक साथ प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों में प्रारंभ की जाए इसके बाद ही शिक्षा विभाग में लागू हो। ज्ञापन में बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों के लिए ष्हमारे शिक्षकष् एप्प के माध्यम से ई अटेंडेंस योजना प्रारंभ की जा रही है।प्रदेश का समूचा शिक्षक संवर्ग प्रदेश सरकार की मंशानुरूप लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को राष्ट्र में प्रमुख पंक्ति में लाने का प्रयास कर रहा है।
इस ईमानदारी और समर्पण का सुखद परिणाम यह रहा कि बोर्ड परीक्षा परिणामों में शासकीय विद्यालयों का प्रदर्शन उत्तम रहा है। परीक्षा परिणामों के बाद आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से शासकीय शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की गई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ई अटेंडेंस योजना को प्रदेश के समस्त विभागों के कर्मचारियों पर एक साथ लागू किया जाए तब तक शिक्षकों के लिए स्थगित की जाए। इस अवसर पर अर्चना गीते, रोशनी पाटीदार गरिमा मालसे,सरोज वास्केल, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।