खरगोन। जिले के कसरावद में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशों एवं जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर की क्षमता विकास हेतु एवं आगामी समय में निर्वाचक नामावली के गहन पुनिरीक्षण कार्य को संपादित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 184 कसरावद के 253 बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण पेरामाउंट एकेडमी कसरावद में सात बैच में विधानसभा स्तरीय नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचक नामावली को शत प्रतिशत शुद्ध बनाने के लिए आयोग द्वारा दी गई पीपीटी के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में पांच पांच बीएलओ का ग्रुप बनाकर रोल प्ले करवाया गया। रोल प्ले के पश्चात आयोग द्वारा दी गई लिंक में प्रश्नावली को हल बीएलओ द्वारा किया गया। आगामी समय में निर्वाचक नामावली के गहन पुनिरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। नामावली से संबंधित फार्म नंबर 6,6क, फार्म 7 एवं फार्म 8 को तैयार करने के लिए कारण साहित समझाया गया। प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी सत्येंद्र बैरवा के द्वारा प्रत्येक कक्ष में उपस्थित होकर बीएलओ को मार्गदर्शन एवं संवैधानिक प्रावधानों की बारिकियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में विधानसभा मास्टर ट्रेनर अनिल रघुवंशी एवं दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ संजय वरकड़े के द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाइए गई। प्रशिक्षण की व्यवस्था सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कैलाश डामर एवं निर्वाचन शाखा प्रभारी विजय कुमार वर्मा एवं हमीद खान द्वारा की गई। प्रशिक्षण लेकर सभी बीएलओ साहिबान उत्साहित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प लिया।