नीमच। जिला परिवहन अधिकारी गामड़ ने 30 जुलाई 2025 को बस संचालकों की बैठक लेकर स्लीपर बसों की छत और डिक्की में होने वाली ओवरलोडिंग को लेकर सख्त निर्देश जारी किए।
यह बैठक कलेक्टर नीमच के 28 जुलाई को दिए गए निर्देशों के पालन में परिवहन कार्यालय नीमच में आयोजित की गई, जिसमें सरकार उपकार ट्रेवल्स, जय श्री गणेश ट्रेवल्स, अशोक ट्रेवल्स, गायत्री ट्रेवल्स, अभिषेक ट्रेवल्स और अजय ट्रेवल्स के संचालक उपस्थित रहे।
बैठक में परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बसों की छतों और डिक्कियों में अधिक वजन या सामान लादने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है। अतः सभी ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से इस प्रकार की ओवरलोडिंग पूर्णतः बंद की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में उल्लंघन पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई के साथ-साथ परमिट व फिटनेस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।