नीमच। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने बुधवार को नवांकुर संस्था द्वारा संचालित शिशु गृह नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संस्था में तीन बच्चे आश्रयरत पाए गए, जिनमें से दो को लीगल फ्री किया जा चुका है। शेष एक बालिका को भी शीघ्र लीगल फ्री करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पंड्या द्वारा दिए गए।
निरीक्षण के समय शिशु गृह में लगे सभी चार सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। कार्यक्रम अधिकारी ने बच्चों की सुव्यवस्थित देखभाल, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, संतुलित पोषण तथा अभिलेखों के समुचित संधारण को सुनिश्चित करने के भी निर्देश संस्था प्रबंधन को दिए।