शहडोल। बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर एवं मेडिकल छात्रों की लगातार गुंडागर्दी देखने को मिल रहा है मेडिकल कॉलेज में मेस संचालक के साथ फ्री में खाना खाने का विवाद हो या फिर बाहर भोजनालय में फ्री में खाना खिलाने का दबाव बनाते है।
सोहागपुर थाने में स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज लगातार सुर्खियों में बने रहता है मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे एवं ट्रेनी डॉक्टर अपनी धौंस दिखाकर लगातार गुंडागर्दी करने में उतारू हो जाते है ताजा मामले में मेडिकल कालेज के पास स्थित कुछ मेडिकल कॉलेज के छात्र पहुंचे और श्रीराम भोजनालय के संचालक पर दबाव बनाकर फ्री में खाना खिलाने को लेकर विवाद करते नजर आ रहे है जब बात नहीं बनी तो भोजनालय में संचासक से मारपीट और तोड़फोड़ कर फरार हो गए हालाकि छात्रों की ये हरकत सीसीटीवी में साफतौर पर नजर आ रही है इसके पहले भी मोड़कल कॉलेज में मेस चला रहे मा और बेटे पर ट्रेनी डॉक्टर कई महीने से खाना खा रहे थे जब मेस संचालक अपना खाने का बिल 86हजार रुपए की मांग की तो उनको भी धमकाकर वहां से भगा दिए पीड़ित मां बेटे इसकी शिकायत आजाक थाने और मेडिकल कॉलेज के डीन से की लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
वही इस मामले में पुलिस का कहना कि सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।