दतिया। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित कोटरा गांव का दौरा किया। बाढ़ के हालातों की गंभीरता को देखते हुए डॉ. मिश्रा ने ट्रैक्टर और नाव की मदद से गांव का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। कोटरा गांव इन दिनों भारी बारिश और नदियों के उफान से बुरी तरह प्रभावित है। गांव के कई हिस्से पानी में डूबे हुए हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। डॉ. मिश्रा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों, राहत कार्यों में लगे कर्मचारियों और ग्रामीणों से संवाद कर वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और उनके लिए भोजन, पानी व चिकित्सा जैसी जरूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर प्रशासनिक अमले के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और राहत कार्यों में जुटे कर्मचारी भी उपस्थित रहे। डॉ. मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही हालात सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी उनके दौरे को राहत की उम्मीद के रूप में देखा।