खरगोन। इसे से दूरी अभियान में आमजन की सहभागिता बढाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने अनूठी पहल की। आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑटो रिक्शा चालकों के साथ मिलकर नशा जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस रैली को कलेक्टर, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रिक्शा चालकों को केप एवं टी शर्ट भी डियव गए इन पर नशे से दूरी है जरूरी का स्लोगन लिखा गया है। ऑटो पर “नशे से दूरी है जरूरीष् का संदेश देने वाले स्थायी बैनर लगाए गए, जो शहर में चलते हुए लोगों को लगातार नशामुक्ति का संदेश देते रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई, जहां ऑटो चालकों ने नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। एसपी ने कहा नशा इस सामाजिक बुराई होकर अपराध की जड़ भी है। कलेक्टर ने सभी से स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की और कहा कि नशा मुक्त समाज ही एक बेहतर समाज की नींव है। इस अभियान को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया है।