गुना। अतिवृष्टि से घरों में हुए नुकसान एंव प्रशासन द्वारा बिना सूचना के तालाब का पानी छोड़ने से नाराज लोगों ने एबी रोड पर एकत्रित होकर चक्का जाम जाम किया विरोध प्रशासन के एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर लोगों ने नानाखेड़ी पर चक्का जाम कर जिला प्रशासन मुर्दाबाद, के नारे लगाए अतिवृष्टि से सैकड़ों कॉलोनी वासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसमें शहर की सरकारी भूमि,नजूल भूमि,नदी,नाले ओर तालाबों को खत्म कर दिए गए। नतीजा गुना की सैकड़ों कॉलोनी वासियों ने पानी निकासी न होने से बाढ़ के रूप में झेलना पडा है। नानाखेड़ी मंडी एबी रोड पर हजारों पीड़ित,परेशान ओर नुकसान उठाने वाले महिला,युवतियों, पुरुष लोगो ने लगाया जाम, गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन, हाय हाय के नारे लगाए। अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र न्यू सीटी कॉलोनी और पीतांबरा कॉलोनी के निवासियों ने विरोध कर चक्का जाम किया।