चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में 31 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली अन्तर सदनीय एक्वेटिक चौंपियनशिप का गुरुवार को शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। उप प्राचार्या लेफ्टिनेंट कर्नल पारूल श्रीवास्तव, स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक धीरज शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस चौंपियनशिप में स्कूल के सभी ग्यारह सदनों के कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं के कैडेट्स भाग ले रहें हैं। इस प्रतियोगिता को ग्रुप ए सीनियर्स, ग्रुप बी जूनियर्स, ग्रुप सी सब-जूनियर्स एवं ग्रुप डी गर्ल्स श्रेणियों के तहत विभाजित किया गया। चौंपियनशिप के दौरान विभिन्न तैराकी स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी, जिनमें 25 मीटर फ्रीस्टाइल 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, एक्वेटिक खेल न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ाते हैं, बल्कि कैडेट्स में अनुशासन, धैर्य और दृढ़ संकल्प जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास करते हैं। यह एक ऐसा आयोजन है जो न केवल खेल-कूद के प्रति हमारी रुचि को बढ़ाता है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को भी उजागर करता है। तैराकी एक अत्यंत महत्वपूर्ण खेल है, जो न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि धैर्य, आत्म-विश्वास और साहस भी सिखाता है। इस चौंपियनशिप के माध्यम से हमारे युवा खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे और नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
चौंपियनशिप के पहले दिन विभिन्न श्रेणियों में तैराकी स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैडेट्स के प्रदर्शन से दर्शकगण भी काफी प्रभावित हुए। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।