नीमच। आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को कृषि उपज मंडी समिति नीमच के अतिरिक्त मंडी प्रांगण, ग्राम दूंगलवाड़ा चंगेरा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंडी सचिव उमेश कुमार बसेड़िया शर्मा, व्यापारी संघ सचिव राजेन्द्र खंडेलवाल, नवल मित्तल, दिलीप पाटीदार (तुलावटी संघ अध्यक्ष) सहित अन्य मंडी अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी एवं आउटसोर्स स्टाफ ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंतर्गत नीम, शीशम एवं करंज जैसे उपयोगी और पर्यावरण हितैषी लगभग 50 पौधे रोपे गए। साथ ही सभी उपस्थित जनों ने इन पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया।
मंडी प्रबंधन द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में और भी अधिक संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए ऐसे पौधों का चयन किया जाएगा जो कम खर्च में अधिक समय तक जीवित रह सकें और पर्यावरण संरक्षण में सहायक बनें।
यह अभियान ना केवल पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, बल्कि माँ के प्रति भावनात्मक श्रद्धांजलि का रूप भी है।