छतरपुर। जिला के नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव के राजदुलारी माता मंदिर में तोड़फोड़ कर देवी की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए बिलहरी गांव स्थित देवी मंदिर पहुंचे। तो उन्होंने देखा कि माता की मूर्ति के हाथ पैर धारदार हथियार से तोड़ कर खंडित कर दी गई। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए गांव की सभी दुकानों को बंद कर पैदल नौगांव के लिए निकले, तहसील चौराहे से होते हुए तहसील परिसर पहुंचे जहां पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, पुलिस से तुरंत एफआईआर दर्ज कर कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।