खरगोन। श्रावण मास के चौथे सोमवार पत्रकारों ने पत्रकार एकता कावड़ यात्रा निकाली। इस यात्रा में पत्रकारों की एकजुटता के साथ ही सांपद्रायिक सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला। शहर के जमींदार मोहल्ला स्थित अधिष्ठाता देव भगवान सिद्धनाथ मंदिर मेें पूजन-अर्चन कर कावड़ थामे पत्रकार सुबह कावड़ यात्रा के रुप में जब शहर में निकले तो जगह-जगह स्वागत- सत्कार किया गया। यात्रा के बावड़ी बस स्टेंड के समीप नवग्रह पुल पहुंचने पर मुस्लिम सद्भावना मंच ने पुष्पवर्षा कर स्वागत- सत्कार किया। यहां मंच सदस्यों ने कावडिय़ों को गले मिलकर शुभकामनाएं दी, जिससे यह यात्रा न केवल भक्ति, धर्म बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक भी बनी। मंच संयोजक अजीजुद्दीन शेख ने बताया कि यह भारत की साझा संस्कृति का हिस्सा है।