कंजार्डा। श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर हिंदू उत्सव समिति कंजार्डा पठार के तत्वावधान में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ प्राकृतिक पर्यटन स्थल गुड़िया महादेव से होकर कंजार्डा चारभुजा धाम तक हुआ।
इस प्रथम कांवड़ यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियों ने भाग लिया। कांवड़धारी श्रद्धालु डीजे और ढोल की थाप पर जयकारों के साथ नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। रास्तेभर स्थानीय जनों द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा गुड़िया महादेव से पलासिया, खेड़ली, अमरपुरा होते हुए कंजार्डा चारभुजा धाम पहुंची, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। मार्ग में जगह-जगह सेवा भावी लोगों ने स्टॉल लगाकर जल, प्रसादी आदि वितरित कर श्रद्धालुओं की सेवा की। इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन पूर्णतः शांति और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।