नीमच। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव आज सोमवार को नीमच में होंगे। प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही चुनाव स्थल पर पहुंच गए हैं। चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11.30 बजे साधारण सभा की बैठक के साथ शुरू होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव में 2887 आजीवन सदस्य भाग लेंगे।
चुनाव को लेकर कुछ आपत्तियाँ दर्ज की गई थीं, लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया। यह चुनाव जिले के प्रतिष्ठित चुनावों में गिना जाता है।