खरगोन। अपनी लम्बित मांगे मनवाने प्रदेशभर के कोटवार भोपाल में आवाज बुलंद करेंगे। 4 सितंबर होने वाले इस प्रदर्शन में जिले के कोटवार भी शामिल होंगे। तिरंगा रैली ओर ज्ञापन को लेकर रविवार को दामखेड़ा मन्दिर परिसर में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
मध्यप्रदेश कोटवार चौकीदार संघ जिला अध्यक्ष रमेशचंद मंडलोई ने बताया की भोपाल में जिले के समस्त कोटवार तिंरगा यात्रा में तीन सितंबर को शामिल होंगे ओर भोपाल में पंहुच कर समस्या को लेकर ज्ञापन देंगे। कोटवार महापंचायत का आयोजन 4 सितंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भर से हजारों कोटवार पहुंचेंगे। महासम्मेलन में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराया जाएगा।