राजगढ़। जिले के माचलपुर में रविवार रात श्री चाठाकुण्डी बालाजी मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सप्ताजी के समापन के अवसर पर आयोजित की गई।
शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। बाहर से आए कलाकारों ने वीर हनुमान, रीछ और छोटे बंदर के रूप में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। रथ पर श्रीराम दरबार और श्री चाठाकुण्डी बालाजी महाराज की झांकियां सजाई गईं। श्रद्धालुओं ने हर जगह इन झांकियों का पूजन-अर्चन किया।
शोभायात्रा में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। डीजे पर भजनों की धुन बजती रही। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा की और जगह-जगह जलपान व प्रसाद का वितरण किया। देर रात मंदिर परिसर में महाआरती की गई। माचलपुर और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
पिछले सप्ताह विधिवत पूजन-अर्चन के साथ सप्ताजी की स्थापना की गई थी। सात दिनों तक रात भर भजन-कीर्तन चलता रहा। आसपास के गांवों से आई भजन मंडलियों ने भक्ति रस बिखेरा। मंदिर को आकर्षक लाइट से सजाया गया। समापन पर बाहर से आए विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया।