KHABAR : जे.आय.टी. के वार्षिकोत्सव ‘‘विहंगम 2024’’ की रंगारंग शुरूआत, 4 दिनों तक चलेगा वार्षिकोत्सव, पढे़ अबरार पठान की खबर 

March 27, 2024, 4:32 pm




खरगोन। जिले के कसरावद के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां के वार्षिकोत्सव विहंगम 2024 का आज पारंपरिक रूप से शुभारंभ हुआ। विहंगम 2024 मंगलवार 26 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मार्च तक चलेगा। इसके अंतर्गत गायन, नृत्य, रंगोली, मेंहदी, गली क्रिकेट, रोडीज, फंकी डे, ट्रेडिशनल डे एवं फूड फेस्टीवल जैसी अनेक खेलकूद एवं सांस्कतिक प्रतियोगितायें आयोजित की जावेंगी। आज मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारंभ अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं का पूर्ण तैयारी के साथ सामना करें। विद्यार्थी जीवन का अपना अलग महत्व है एवं इसमें विद्यार्थी को सभी प्रकार के अनुभव प्राप्त होते हैं।   संस्था के डीन डॉ. सुनील सुगंधी ने सभी विद्य़ार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी एवं जीवन की कठिनाईयों का डटकर मुकाबला करने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि आज का दौर प्रतियोगिताओं का दौर है और सभी विद्यार्थियों को अपनी पढाई के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना आवश्यक है साथ ही अपना सर्वाेत्तम आउटपुट देना है और चुनौतियों का सामना करना है।   आज वार्षिकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभी विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉक्टर हनीफ खॉन, प्रोे रंजन ठाकुर एवं प्रो दीपक यादव नेे आगामी 4 दिवसयी आयोजन की रूपरेखा बताई एवं सभी विद्यार्थियों को भाईचारे एवं हर्षाेल्लास के साथ आयोजन में सहभागी होते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव ने वार्षिकोत्सव विहंगम 2024 के अवसर पर सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP