KHABAR : पानी के लिए खाली बाल्टी लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, पानी नहीं मिलने से परेशान लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पढे़ खबर

May 5, 2024, 3:51 pm




इंदौर। पानी की कमी से परेशान लोगों ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए। शहर में पानी की लगातार कमी देखी जा रही है। जिसकी वजह से कई कॉलोनी के लोग परेशान नजर आ रहे हैं और अलग-अलग प्रकार से प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को राऊ विधानसभा स्थित पलाश परिसर में भी पानी को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। यहां महिलाएं खाली बाल्टी लेकर घरों से बाहर निकल आई और प्रदर्शन किया। नगर निगम से पानी की मांग की। सिलिकॉन सिटी के पास पलाश परिसर में लोग खाली बाल्टी लेकर नीचे जमीन पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। बता दें यह सभी रहवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध घरों में रह रहे हैं और पानी नहीं आने से यहां के ढाई हजार घर के लोग परेशान है।   पीएमएवाय के परिसर में रहने वाले लोगों ने पानी के अलावा गार्डन और सुरक्षा पर भी काफी सवाल खड़े किए। लोगों का कहना है कि फ्लैट लेते वक्त जो नगर निगम ने वादे किए थे वह उन वादों में कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP