KHABAR : रितु अग्रवाल निंबाहेड़ा की स्मृति में परिवार द्वारा स्थापित जलमंदिर का संचालन करेगा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप, अनिल गोयल एप्टेक ने कहा- भीषण गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्घ कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य, पढ़े खबर 

April 24, 2024, 6:44 pm




नीमच। भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल की महती आवश्यकता है। प्याऊ के अभाव में लोगों को बाजार से पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही थी। इस परेशानी को कुछ कम करने के लिए सार्वजनिक प्याऊ खोली जा रही है। श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप का यह प्रयास सराहनीय है। यह बात अनिल गोयल एप्टेक ने मंगलवार को शीतल जल सेवा के शुभारंभ अवसर पर कही । वे शहर में नीमच रेलवे फाटक नरबदेश्वर मंदिर के पास प्याऊ  के  शुभारंभ पर बोल रहे थे। उक्त प्याऊ का शुभारंभ नीमच रेलवे स्टेशन सीओएस एल. सी. झाकड़, जल सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल एवं अग्रसेन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष आशीष  मित्तल (एलआईसी) के मुख्य आतिथ्य में किया। यह प्याऊ रितु अग्रवाल (निंबाहेड़ा) की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा स्थापित करवाया गया। जिसका संचालन अब श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप नीमच करेगा । इस मौके पर जल सेवा समिति के सदस्य, अग्रसेन सोश्यल ग्रुप सदस्य एवं रितु अग्रवाल के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे । अनिल गोयल (एप्टेक) ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगे कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है । अपने लिए तो सब जीते हैं, सही मायने में दूसरे के लिए ही जीना जीवन है । मनुष्य को अपनी पुण्य कमाई में से धर्मार्थ में अवश्य पैसा लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि बधाई के पात्र हैं परिवार जन जिन्होंने अपनी पुण्य की कमाई में से अपने पूर्वजों की याद में इस शीतल जल प्याऊ का निर्माण करवाया । उन्होंने कहा कि यह प्याऊ बघाना, शक्ति नगर एवं छावनी आने जाने वाले तथा आसपास जरूरतमंद लोगों की प्यास बुझाएगी ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP