BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GOLD & SILVER RATE : यहां क्लिक करेगें तो जानेंगे प्रदेश.. <<     HOROSCOPE TODAY : वृषभ, मिथुन और सिंह राशि वालों के लिए.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : दिव्यांगजनों के लिए श्रीकांत फिल्म का.. <<     KHABAR : जिले में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : कमिश्नर दीपक सिंह के फ़ैसले की हाईकोर्ट.. <<     REPORT : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतगणना के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों को.. <<     REPORT : कलेक्टर बाथम ने किया नाले तथा तालाबों का.. <<     NEWS : शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स).. <<     NEWS : विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शहर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा.. <<     NEWS : तपती गर्मी में अघोषित बिजली कटोती से आमजन.. <<     NEWS : शहर में पानी की सप्लाई को लेकर जिला कलक्टर.. <<     KHABAR : राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 6, 2024, 11:41 am
KHABAR : माइक्रो आर्ब्जवर्स प्रशिक्षण संपन्न, जनरल आब्‍जर्वर अबू बक्‍कर सिद्दीकी ने कहा- स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष मतदान में माईक्रो आब्‍र्जवर की महत्‍वपूर्ण भूमिका, पढ़े खबर

Share On:-

नीमच। जिले में मतदान केन्‍द्रो पर नियुक्‍त माईक्रो आब्‍जर्वर का काम मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केन्‍द्र की प्रत्‍येक गतिविधियों को आर्ब्‍जव करना है। वे अपने दायित्‍वों को अच्‍छी तरह समय सीमा में निभाएं व मतदान के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करवाएं। माईक्रो आब्‍जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान दिवस को मॉकपोल के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थि‍त रहे। रिर्पाेटिंग फारमेट पूर्ण रूप से सभी कॉलम की पूर्ति कर प्रस्‍तुत करें। 

यह बात रविवार को जनरल आब्‍जर्वर अबू बक्‍कर सिद्दीकी ने माईक्रो आब्‍जर्वर के प्रशिक्षण को सम्‍बोधित करते हुए कही। प्रशिक्षण में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए माईक्रो आब्जरवर्स की महत्वपूर्ण भुमिकाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई,  तथा उन्‍हे प्रशिक्षण गम्‍भीरतापूर्वक प्राप्‍त करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामडव अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण मेंकलेक्‍टर दिनेश जैन ने बताया कि मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए पेयजल, छाया, पंखे, कूलर, मेडिकल कीट, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा एवं सुविधा घर की व्‍यवस्‍था की गई। प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने माईक्रो आब्जरवर्स को दिखावटी मतदान प्रकिया, मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति तथा उनके द्वारा आयोग के निर्देशों का अनुपालन, इन्ट्रीपास सिस्टम एंव मतदान केन्द्र में प्रवेश का पर्यवेक्षण, आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर मतदाताओं की पहचान, अनुपस्थित स्थानांतरित एंव दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं की सूची वाले निर्वाचकों की पहचान एंव दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया, अमीट स्याही लगाने का तरीका, मत की गोपनियता बनाए रखना, मतदान अभिकर्ताओं का आचरण एंव उनकी शिकायतें आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि निर्वाचन के दौरान माईक्रो आर्ब्‍जवर किसी प्रकार से मतदान को दुषित होना पाता है,तो वह तत्काल सीधे जनरल आर्ब्‍जवर को अवगत कराएंगे। माईक्रो आर्ब्‍जवर मतदान समाप्ति पश्चात बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सामग्री, जमा स्थान पर विशेष काउंटर के माध्यम से जनरल आर्ब्‍जवर को प्रेषित करना होगा। यदि उनके दायित्व क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन कोई विशेष घटना घटित हुई हो,तो उसकी सूचना भी सीधे जनरल आर्ब्‍जवर को अनिवार्य रूप से देंगे।

प्रशिक्षण में निर्वाचक दल के विरूद्ध आवश्‍यक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा पुर्नमतदान के निर्णय की स्थिति निर्मित होने पर माईक्रो आर्ब्‍जवर के प्रतिवेदन के साथ-साथ रजिस्टर 17 अ के सूक्ष्म परीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया, कि मतदान के एक दिन पूर्व माईक्रो आर्ब्‍जवर को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच जाना चाहिए तथा मतदान की तैयारी का आंकलन कर लेना चाहिए। मतदान के दिन निर्धारित पत्रक में सु-संगत भागों की समय-समय पर पूर्ति करने के संबंध में भी जानकारी दी गई। 

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर मयूरी जोक एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्‍येंद्र शर्मा एवं जिले में नियुक्‍त सभी माईक्रो आर्ब्‍जवर्स उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE