NEWS : चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध संचालक वंदना वजीरानी ने किया बैंक ग्राहकों सहित आम मतदाताओं से आह्वान, बोली- राष्ट्रहित में सभी दें मतदान के महाकुंभ में अपनी आहुतियां, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 25, 2024, 7:14 pm




चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध संचालक वंदना वजीरानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ सहित राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है।  उन्होंने बैंक ग्राहकों सहित आम मतदाताओं से आह्वान किया है कि राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। बिना किसी लोभ,लालच के राष्ट्रहित में जो सही लगे उस प्रत्याशी को अपना मत दे। आपका एक वोट किसी प्रत्याशी को हराने-जीताने के साथ देश की सरकार बना ओर बिगाड़ सकता है। हमारा एक मत इस राष्ट्र के भविष्य निर्धारण ओर सरकार निर्माण में सहायक होता है। इसलिए 26 अप्रेल को चाहे कितने भी जरूरी कार्य हो लेकिन अपना वोट देने का समय अवश्य निकाले ओर राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाए। एक भी मतदाता वोट देने से वंचित नहीं रहे इसका प्रयास हो।  उन्होंने कहा कि मतदान हमारी राजनीतिक जागरूकता का परिचायक होने के साथ नागरिक कर्तव्य भी है। मतदान हमारा अधिकार ओर कर्तव्य दोनो है इसलिए हर हाल में उसका उपयोग हमे अवश्य करना है ओर अपने मित्रों व परिजनों को भी इसके लिए प्रेरणा देनी है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP