KHABAR : हनुमान जयंती पर माधोपुरी अखाड़ा शोभायात्रा में झांकियां बनी श्रद्धा का केंद्र, पहलवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, पढ़े खबर 

April 25, 2024, 8:23 pm




नीमच। जन जन की आस्था का केंद्र वीर बजरंगबली हनुमान जी के जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में बजरंग व्याम शाला माधोपुरी बालाजी अखाड़ा शोभायात्रा 23 अप्रैल शाम 6 बजे महू रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के समीप माधोपुरी बालाजी मंदिर से अर्चना के बाद पूजा अर्चना आरती के बाद निकाली गई। व्यवस्थापक घनश्याम शर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा में अखाड़े के पहलवानों ने अपने करतब प्रस्तुत किए। रथ यात्रा में सबसे आगे दूधिया रोशनी सजाई गई। भगवा ध्वज युवक पैदल चल रहा था। बग्गी में रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा के साथ श्री राम का चित्र सजाया गया था। ट्रैक्टर में हनुमान जी की प्रतिमा को फूलों से श्रृंगारित किया गया था, 10 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा की गर्दन स्वचालित घूमते हुए दर्शन दे रही थी। रामेश्वर पूजन करते श्री राम माताअंजना की गोद में हनुमान जी को झूला झूलते हुए  झांकी का केंद्र रही। इस अवसर पर श्री राम जानकी में बैठे हैं मेरे सीने में भजन की स्वर लहरिया बिखर रही थी। उस्ताद मनीराम व्यास, विजेश छपरी ,त्रिलोक पांडे कुंदन सिंह राठौड़ ,राजेश गहलोत, दिनेश बनोधा, अजय सोगर, मनोहर सिंह सोलंकी, नीरज पांडे, चंद्र प्रकाश  मोमू लालवानीआदि लोग उपस्थित थे। रथ यात्रा फव्वारा चौक, कमल चौक, घंटाघर, नया बाजार होते हुए पुनः माधोपुरी बालाजी मंदिर पर पहुंचकर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।रथ यात्रा में आकर्षक रंग बिरंगी स्वचालित विद्युत झांकियां सजाई गई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP