KHABAR : ग्रिड में लगी आग, रातभर कार्य कर कम अवधि में सुचारू की बिजली व्यवस्था, मात्र पांच घंटे की अवधि में सभी फीडरों से आपूर्ति सामान्य, पढ़े खबर 

May 2, 2024, 12:28 pm




इन्दौर। मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर वृत्त क्षेत्र के पश्चिम संभाग के संगम नगर 33/11केवी बिजली ग्रिड पर आग लगने की घटना हुई। फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। रातभर 5 बिजली इंजीनियर व अन्य 25 कर्मचारी सुधार कार्य पर जुटे रहे। अल सुबह 4.30 तक संगम नगर ग्रिड के प्रभावित 9 फीडर में से करीब 4 पर वैकल्पिक इंतजाम के माध्यम से बिजली सप्लाय प्रारंभ कर दी। शेष पांच फीडर की केबल व अन्य जिले उपकरण  बदलकर सुबह 6.30 पर सप्लाय प्रारंभ कर दी। सुबह 6 बजे आग से प्रभावित 98 प्रतिशत उपभोक्ताओं की बिजली सुचारू हो गई थी। मात्र  2 ट्रांसफार्मर से सप्लाय प्रभावित रहा, जिन्हें दोपहर में ठीक कर दिया गया।  शहर वृत्त के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा आग लगने की घटना की जांच कराई जाएगी साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जाएगा।  कार्मिकों का समर्पण प्रशंसनीय- पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने रात में ही सुधार कार्य कम अवधि में करने एवं बिजली आपूर्ति जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक स्वयं प्रत्येक दो-दो घंटे में सुधार कार्य की जानकारी लेते रहे। परिणामतः सभी फीडर आग लगने के मात्र पांच घंटे में ही सामान्य हो गए। प्रबंध निदेशक तोमर ने कार्मिकों की तत्परता से कार्य करने एवं एक दिन की औसत अवधि का कार्य मात्र पांच छः घंटे में करने पर प्रशंसा की है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP