चितौड़गढ़। भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्याधर नगर जयपुर स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें चितौड़गढ़ से भाजपा नेता एडवोकेट प्रदीप काबरा, वरिष्ठ पार्षद छोटूसिंह शेखावत, प्रकाश पूरी, अनंत समदानी, योगेश दशोरा, लोकेश त्रिपाठी, अंबा लाल कीर, दीपक कीर, हरिराज सिंह, महेंद्र जोशी, शांतनु काबरा ने भाग लेकर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल कलराज मिश्र, संघ प्रचारक निंबाराम, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी, राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अनेक सांसद, विधायक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।