KHABAR : कलेक्‍टर दिनेश जैन ने लिया कमिशनिंग और मतदान दलों को सामग्री वितरण की पूर्व तैयारियों का जायजा, मौके पर ही अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 6:02 pm




नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने मतगणना  केन्‍द्र शासकीय पी.जी कालेज नीमच पर शनिवार को विधानसभा क्षेत्र नीमच जावद एवं मनासा के लिए लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत की जा रही कमिशनिग के पूर्व की तैयारियों और मतदान दलों को साम्रगी  वितरण के लिए  मतदान  केन्‍द्र वार बण्‍डल बनाकर साम्रगी वितरित करने की तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतगणना स्‍थल पर मतदान दलों को मतदान साम्रगी वितरण के लिए बनाये जा रहे वितरण केन्‍द्रों का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने मतदान दलों के कर्मियों को सुविधाजनक ढंग से साम्रगी वितरण के लिए आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्‍चित करने और छाया, कूलर, पेयजल की व्‍यवस्‍था करने के भी निर्देश दिये। साथ ही साम्रगी वितरण कार्य के लिए वितरण दल में पर्याप्‍त कर्मचारी तैनात करने के  निर्देश भी दिए । इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ ममता खेड़े, राजेश शाह, पवन बारिया, कॉलेज के प्राचार्य केएल जाट एवं तहसीलदार तथा अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP