BIG REPORT : चुनावी माहोल मे बडे़ बडे़ नेताओ का जमावडा, 6 मई को राहुल गांधी सेगांव में करेगे जनसभा को सम्बोधित, कांग्रेस ने सेवानिवृत्त सेलटेक्स अधिकारी पोरलाल खरते को उतारा चुनाव मैदान में, पढे़ जय गुप्ता की खबर 

May 5, 2024, 10:21 am




सेगांव। लोकसभा चुनाव में सियासी दलों के दिग्गजों को जमावड़ा संसदीय क्षेत्र में लगने लगा है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 6 मई को सेगांव में रैली करेंगे व आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर कांग्रेस ने सेवानिवृत्त सेलटेक्स अधिकारी पोरलाल खरते को चुनाव मैदान में उतारा है। गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए सेगांव आ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी खरते ने बताया राहुल गांधी की सभा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। राष्ट्रीय नेता होने से उनकी सभा को सुनने के लिए कार्यकर्ता और जनता में उत्साह देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संसदीय क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होकर आरक्षित है। यहां की राजनीति में आदिवासी समुदाय यहां एक अहम भूमिका निभाता है। आदिवासी समुदाय की अच्छी खासी आबादी है। और इसी के चलते लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों मुख्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस यहां फोकस कर रही हैं। राहुल गांधी 6 को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को खरगोन के श्री नवग्रह मैदान में जनसभा करेंगे। राहुल गांधी की सभा के लिए सेगांव में नायरा पेट्रोल पंप के सामने महेश मंडलोई के खेत में सभा मंडप तैयार किया जा रहा है। वही देवी श्री लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर के पीछे गौशाला के सामने दो हेलीपेड तैयार किये जा रहे है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP