REPORT : टेमला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, उपस्थितों को दी लोक अदालत के संबंध में जानकारी, इस बार भी इन प्रकरणों को मिलेगी प्राथमिकता, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 11:04 am




खरगोन। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला मण्डलेश्वर के निर्देशानुसार 11 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में ग्राम टेमला में 04 मई को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भीकनगांव एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भीकनगांव केके निनामा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुये महिला कानून से संबंधित अपराध एवं उससे बचाव से अवगत कराया गया।   शिविर में बताया गया कि आगामी 11 मई को जिले के न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से निराकरण किया जाएगा। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण होने पर पक्षकारों को लाभ होता है। इससे उन्हें न्यायालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलती है और उन्हें आर्थिक एवं मानसिक रूप से शांति भी मिलती है। लोक अदालत में निराकृत प्रकरण में अपील नहीं की जा सकती है। अतः पक्षकार अपने लंबित प्रकरणों का लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराएं।         इस अवसर पर राजेन्द्र अहिरवार व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड भीकनगांव, साक्षी शुक्ला व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड भीकनगांव, मोहम्मद शैफी ट्रैनी जज एवं ग्राम टेमला के सरपंच, सचिव, एवं पैरालिगल वालेंटियर, मोना निम्बालकर व भावना कोठारे, नायब नाजिर हिरसिंह मोरे व मथुरालाल मण्डलोई, सेल अमीन एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पंकज साहू उपस्थित रहें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP