BIG NEWS : मंदसौर जिले की भावगढ़ थाना पुलिस और लूट की ये बड़ी वारदात, जब बदमाशों ने दिया अंजाम तो एसपी ने दिया निर्देश, फिर जैसे ही दौड़े अधिकारी...., अंकित, वीरेंद्र सहित ये चढ़े हत्थे, पढ़े रवि पोरवाल की खबर

May 7, 2024, 3:25 pm




मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, एसडीओपी कीर्ति बघेल के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी भावगढ की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में विगत दिनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई लूट की घटना का खुलासा कर आरोपिगणों को गिरफ्तार कर घटना में लुटा गया मशरूका किया बरामद।  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.04.2024 को फरियादी अरशद पिता आमीन खाँ निवासी मादरपुरा का अपने दोस्त आदील के साथ ग्राम नान्दवेल में सामान देकर वापस मन्दसौर जा रहा था जिसे नान्दवेल से आगे भावगढ रोड़ पर सिफ्ट गाड़ी क्र. एमपी 14 सीसी 3354 में आये चार लोगो द्वारा फरियादी को रोका गया व उसके पास से लुट कर 19500 रूपये, एक टेम्पो की स्टेपनी (टायर), 03 छोटे प्लास्टिक के ड्रम, टेम्पो की बैटरी ले गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भावगढ पर अपराध क्र. 87/2024 धारा 392, 341, 34 भादवि. का कायम कर अज्ञात आरोपियो की तलाश की जाकर विवेचना में आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया व लुटा गया मशरूका जप्त किया गया प्रकरण में आरोपिगणो का पीआर लिया जाकर विवेचना जारी है ।  गिरफ्तार सुदा आरोपियान- - अंकित पिता भगवान सिहं राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी अग्रसेन नगर  थाना  कोतवाली मन्दसौर  - विरेन्द्र सिहं पिता भंवरसिंह राजपुत उम्र 34 वर्ष निवासी काचरियादेव - महेन्द्र सिंह पिता होकम सिहं उम्र 31 वर्ष निवासी 500 क्वार्टर मन्दसौर - मंगल सिहं पिता बलवन्त सिहं उम्र 28 वर्ष निवासी लिम्बावास        जप्तशुदा मश्रुका-   - एक मारूती सुजुकी सिफ्ट कार क्र. एमपी 14 सीसी 3354, एक टेम्पो की स्टेपनी  (टायर) , 03 छोटे प्लास्टिक के ड्रम , टेम्पो की बैटरी , नगदी रू. जप्त किये गये ।  सराहनिय कार्य-  थाना प्रभारी निरीक्षक रानी बेग , उपनिरीक्षक बलवीर यादव ,सउनि हीरालाल अटोरिया , प्र.आऱ.374 सुनिल तोमर , आऱ. 853 नागेश्वर पाटीदार , आऱ. 695 देवेन्द्र लबाना ,आऱ. 314 यशवंत , आऱ.508 अनिल पाटीदार , आर. 919 हेमन्त चौहान।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP