NEWS : प्रदेश महासंघ के आव्हान पर आंगनवाडी की समस्या के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

May 7, 2024, 3:33 pm




चित्तौड़गढ़। आंगनवाडी कर्मचारी युनियन संबंध भारतीय मजदूर संघ चित्तौडगढ द्वारा प्रदेश महासंघ के आव्हान पर आचार संहिता का उल्लंघन नही करके आंगनवाडी के मुख्य पदाधिकारी द्वारा बैठक कर चर्चा की गयी। चर्चा के पश्चात मुख्य मांगो के संबंध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें मांग की गयी कि विगत 4 माह से केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय आज दिनाँक तक नहीं मिला है अतः शीघ्र दिलवाने की.व्यवस्था करें। साथ ही पूर्व में आंगनवाड़ी में देय राज्य एवं केंद्र सरकार का मानदेय एक साथ दिया जाता था परंतु विगत कुछ समय चुनाव पूर्व से अलग-अलग दिया जा रहा है जबकि राजस्थान को छोड़कर संपूर्ण भारतवर्ष में एक साथ मानदेय दिया जाता है। अतः पूर्व की भांति एक साथ मानदेय जमा कराने की अपने अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारियों को आदेश करावें। आपकी सरकार द्वारा चुनाव पूर्व घोषणा कि थी आंगनवाडी में कार्यरत सविधा कर्मियों का मानदेय बढ़ाएंगे, परंतु 10प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई अतः 18000 प्रतिमाह मानदेय दिलाया जाए।   सेवानिवृत्त होने पर चुनाव घोषणा पत्र में केन्द्र सरकार द्वारा आंगनवाडीकर्मीयों को 3 लाख रुपए एवं 5000 प्रतिमाह पेंशन दिये जाने की घोषणा की लेकिन अभी तक इसके आदेश जारी नही किये , अतिशीघ्र आदेश जारी करावें।     महिला पर्यवेक्षक राजस्थान चयन बोर्ड 2024 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 50 प्रतिशत पदो को पूर्व की भांति हायर सेकेंडरी योग्यता मानते हुए और उम्र की बाधाए हटा कर बिना परीक्षा सीधी पदोन्नति की जावे।       ग्रीष्मकालिन अवकाश आंगनवाडी केन्द्रो के लिए सहायिका, कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी को 10-10 दिन का अलग अलग भागो मे विभाजित करके अवकाश की सरकार की स्वीकृति दी गयी हैं। अतएव इस अवकाश को 01 जून से 30 जून तक निरन्तर आंगनवाडी केन्द्र बन्द रख कर एक माह का ग्रीष्मकालिन अवकाश की घोषणा एवं आदेश अतिशीघ्र दिये जावे। कारण ऐसी भीषण गर्मी मे सरकारी विद्यालय एवं प्राईवेट संस्था भी बन्द रहती हैं लेकिन  3 से 6 वर्ष के नन्हें बच्चों का ठहराव आंगनवाडी पर कैसे किया जा सकता है। इनके पोषाहार का होमटेक राशन वितरण करवाया जा सकता है। पूर्व मे भी होमटेक राशन ही दिया जा रहा था। इस व्यवस्था को देखते हुए इस भीषण गर्मी मे आंगनवाडीयों पर भी अवकाश अतिशीघ्र घोषित करवाने का कष्ट करावें।  बैठक मे जिलाध्यक्ष निर्मला कुमावत, जिला महामंत्री सुनिता भूतडा, उपाध्यक्ष सीता वैष्णव, ग्रामीण तहसील अध्यक्ष सुशीला शर्मा, कृष्णा सेन, सुनिता मीणा, लीला वर्मा, सम्पत कुमावत, रेखा शर्मा भैसरोडगढ, सावित्री शर्मा, संतोष गोस्वामी आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP