NEWS : मेवाड़ क्षत्रिय सेना 9 को मनाएगी महाराणा प्रताप की जयंती, चुण्डावत बने शहर अध्यक्ष, लगा बधाईयों का तांता, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

May 7, 2024, 3:35 pm




चित्तौड़गढ़। श्री भूपाल राजपूत छात्रावास में रविवार को मेवाड क्षत्रिय सेना की मिटिंग हुई जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रताप जयन्ती को हिन्दी तिथि के अनुसार 9 जून को मनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को लेकर शहर अध्यक्ष स्वरूप सिंह, शहर उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष अजयपाल सिंह, जिलामंत्री मिट्टू सिंह दरीबा, गजराज सिंह बराडा को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि कर्नल रणधीरसिंह बस्सी, लालसिंह भाटीयो का खेडा, नाहरसिंह चित्तौड़ीखेडा, भंवरसिंह नेतावलगढ, भगवतसिंह चोगावडी, पृथ्वीसिंह हाडा, मिटूसिंह सांकलखेडा, नारायणसिंह मेडीखेडा ने महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह को भव्य रूप से मनाये जाने पर विचार व्यक्त किये। राजेन्द्रसिंह पुठोली, मजे.पी.सिंह चंदेरिया, लोकेन्द्रसिंह पुठोली, चन्द्रसिंह सामेर ने कहा कि स्वाभिमान, आन, बान, शान से पुरे अपने जीवन काल को इस मातृभूमि के लिए न्यौछावर करके महाराणा प्रताप ने कभी भी मुगलो की अधीनता स्वीकार नहीं की थी। ऐसे वीरो को कभी नहीं भूलना चाहिये। दुष्यन्तसिंह ओछडी ने कहा कि समस्त पदाधिकारियां की भावनाओं को समझते हुए भाईचारा बनाते हुए सभी को साथ लेकर चलना ही क्षात्र धर्म है। बैठक में भूरसिंह कपासन, लोकेन्द्रसिंह पुठोली, हरिसिंह कापडीयो का खेडा, प्रहलादसिंह धरोल, बलवन्तसिंह आकोला, गजराजसिंह बराडा, राजबहादूरसिंह मखनपुरा, दुष्यन्तसिंह ओछडी, एकलिंगसिंह ओछडी, संदीपसिंह कल्याणपुरा, ललितसिंह सतखण्डा, अमरसिंह बनवाड़ा, विक्रमसिंह, तालेड़ी आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP