NEWS : महेश नवमी महोत्सव 2024 के सात दिवसीय आयोजन की तैयारियां प्रारम्भ, नगर माहेश्वरी सभा की बैठक में पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

May 7, 2024, 3:38 pm




चित्तौड़गढ़। नगर माहेश्वरी सभा की बैठक सभा के नगर अध्यक्ष राकेश मंत्री की अध्यक्षता में महेश भवन, आकाशवाणी रोड़ गांधीनगर चित्तौड़गढ़ पर आयोजित हुई । जिसमें नगर माहेश्वरी सभा के संचालक मण्डल एवं कार्यकारिणी के साथ साथ जिला माहेश्वरी महिला संगठन, नगर माहेश्वरी महिला संगठन, जिला एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन, जिला माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति, जिला माहेश्वरी तरूण संघ एवं क्षेत्रीय इकाइयों के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी महेश नवमी महोत्सव को हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई। महेश नवमी इस वर्ष 15 जून शनिवार को मनाई जायेगी। इस अवसर पर सात दिवसीय आयोजन  9 से 15 जून तक आयोजित होंगे जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन, खेलकूद प्रतियोगिताएं (क्रिकेट, बेडमिन्टन, शतरंज आदि), भजन संध्या, पर्यावरण बचाओ साईकिल रैली, पौधारोपण, रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर, अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, वरिष्ठजनों का घर-घर जाकर सम्मान सहित विविध आयोजनों हेतु समितियों के गठन तथा कार्यक्रमों के निष्पादन हेतु चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से चित्तौड़गढ़ नगर की सभी क्षेत्रीय इकाईयों तथा आस-पास के गांवों पुठोली, घटियावली, गिलुण्ड, बड़ोदिया, नगरी आदि अपने-अपने क्षेत्र में 15 जून 2024 महेश नवमी के दिन प्रातः 6 से 7.30 बजे तक स्वेच्छा से प्रभात फेरियां निकालने का निर्णय लिया गया। मुख्य शोभायात्रा उसी दिन सायंकाल 4.15 बजे माहेश्वरी पंचायत भवन सदर बाजार से प्रारम्भ होकर गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, सहकार सर्कल, राणा सांगा बाजार, नई पुलिया होते हुए गणगौर गार्डन पहुंचेगी जहां भगवान महेश की महाआरती के पश्चात् सामूहिक स्नेहभोज का आयोजन किया जायेगा। आभार सचिव शैलेन्द्र झंवर ने प्रकट किया एवं सभी से उक्त आयोजनों में सक्रिय एवं सकारात्मक रूप से भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP