KHABAR : फर्स्ट टाइम वोटर्स को बांटे गिफ्ट, बुजुर्गाे का किया सम्मान, सेवा संकल्प युवा संगठन ने मतदान को प्रोत्साहित करने रशीदिया स्कूल पर किया आयोजन, पढे़ खबर

May 7, 2024, 3:44 pm




भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए भोपाल में कई सामाजिक संगठनों ने जागरूकता अभियान चलाकर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। वहीं कई संगठनों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने विभिन्न उपहार और पुरस्कार भी बांटे। इसी के तहत सेवा संकल्प युवा संगठन भोपाल ने पोलिंग बूथ रशीदिया स्कूल में प्रथम बार वोट करने वाले युवाओं को गिफ्ट बांटे। साथ ही मतदान केन्द्र पहुंचे बुजुर्गों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया। संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि सुबह 11 बजे से भोपाल के पोलिंग बूथ रशीदिया स्कूल के बाहर प्रथम बार मतदान करने वाले 87 युवाओं को उंगली पर निशान दिखाने पर उपहार दिए गए। वहीं 70 वर्ष से उम्र के 118 बुजुर्गों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। युवाओं ने उपहार लेकर सेल्फी सोशल मीडिया पर की पोस्ट मालवीय ने बताया कि संगठन के द्वारा पोलिंग बूथ के बाहर युवाओं के लिये उपहार, बुजुर्गों के लिए चेयर, ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। जिससे युवाओं और बुजुर्गाे में उत्साह दिखा, इस अवसर पर संगठन के यश जैन, राजेश साहू, राकेश कनोजिया, सुमित मालवीय, विवेक श्रीवास्तव, दीपक साकरे, प्रियंक जैन, अजय सेंगर सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP