BIG NEWS : फिर सामने आई जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, टीका लगाने के बाद नवजात बच्ची के शरीर में छोड़ी सुई, परिजनों ने किया हंगामा, पढ़े खबर 

May 7, 2024, 4:00 pm




नीमच। जिला चिकित्सालय में मंगलवार को नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा कर दिया। दरअसल चार दिन पूर्व एक नवजात को टीका लगाया गया था। आरोप है कि टीका लगाने के बाद स्टाफ ने लापरवाही करते हुए सुई को मासूम के शरीर में ही छोड़ दिया। इस दौरान मासूम बच्ची करीब 3 दिन तक दर्द से तड़पती रही। वहीं परिजनों को समझ में नहीं आ रहा था कि बच्ची क्यों रो रही है। जब परिजनों ने बच्ची को गोद में उठाया तब बच्ची के शरीर में लगी सुई मां को चुभी। तब मां ने पैर के पिछले भाग में सुई को देखा। इसके बाद तुरंत सुई को निकाला और आज जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा करते हुए लापरवाह स्टॉफ पर कार्रवाई करने की मांग की। प्राप्त जानकारी अनुसार फिरदौस बी पति वसीम शेख (22) वर्ष निवासी बड़ी मंडी नया बाजार को डिलीवरी के लिए 2 मई को जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां फिरदौस ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। परिजनों का कहना है कि उसी दिन सुबह 11 बजे मासूम बच्ची को टीका लगाया गया था। परिजनों का आरोप है कि टीका लगाने वालों काम मे लापरवाही बरती ओर सुई को बच्ची के शरीर मे ही छोड़ दिया। जिसके बाद से ही बच्ची लगातर रो रही थी। और परेशान हो रही थी। वही हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और और परिजनों को समझा बूझकर शांत किया इसी दौरान जिला अस्पताल की डॉक्टर संगीता भारती पहुचीं ओर परिजनों को समझाइए दी। साथ ही उन्होंने माना कि सुई अंदर रह गई थी। हालांकि उनका कहना था कि दो जगह सुई लगने के निशान है। यह सुई बच्ची के शरीर में कहां से आई हैं। यह जांच का विषय है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP