NEWS : दक्षिण-पश्चिम मानसून 2024 से पूर्व आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें- जिला कलेक्टर, मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित, पढे़ विशाल श्रीवास्तव की खबर

May 7, 2024, 4:20 pm




झालावाड़ । दक्षिण-पश्चिम मानसून 2024 से पूर्व की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी दक्षिण-पश्चिम मानसून 2024 के मद्देनजर अपने-अपने विभाग एवं क्षेत्रों से संबंधित तैयारियों एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में कई ऐसे नीचले क्षेत्र हैं जहां पानी के भराव की आशंका रहती है विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं परेशानी उत्पन्न होने से पूर्व उसके समाधान के लिए तत्पर रहें। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को सभी बांधों के गेटों की मरम्मत एवं ऑइल-ग्रिसिंग करवाने एवं मानसून पूर्व तैयारी हेतु किए गए कार्यों की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर मानसून पूर्व तैयारी एवं बाढ़ से बचाव हेतु एक्शन प्लान तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्रों में मानसून से पूर्व नालों की सफाई की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारियों के माध्यम से नालों की साफ-सफाई करवाने तथा छोटे बांधों एवं तालाबों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी सीएचसी पर दवाईयों सहित अन्य मेडिकल संसाधनों की उपलब्धता के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को ढीले तारों, झुके व टेढ़े-मेढ़े पोल तथा डीपी की मरम्मत करवाने, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करवाने तथा आवश्यकता पड़ने पर पेयजल के परिवहन की व्यवस्था करवाने, नगर निकायों के अधिकारियों को मड पम्प, अग्निशमन वाहनों, गोताखोर एवं तैराकों की सुचारू व्यवस्था करने, मत्स्य विभाग के अधिकारी को नावों की व्यापक व्यवस्था करने, जिला रसद अधिकारी को अनाज भण्डारण वाले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति में अनाज भण्डारण की वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं बाढ़ व अतिवृष्टि की स्थिति में प्रभावितों को भोजन के पैकेट्स की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना से बचने हेतु जिले में जर्जर राजकीय भवनों यथा राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्य कार्यालयों के भवनों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ व अतिवृष्टि के दौरान सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालयों पर रहकर अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी खानपुर श्यामसुन्दर चेतीवाल, उपखण्ड अधिकारी अकलेरा राहुल मल्होत्रा, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी छत्रपाल चौधरी सहित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP