KHABAR : गांव भैंसाया नागिन की बहू उर्मिला ने अपनी कला का फहराया परचम,  मां सरस्वती के आशीर्वाद से दूरदर्शन केंद्र भोपाल में सुनाया लोक गीत, पढे़ खबर 

May 8, 2024, 10:15 am




शाजापुर। जिले की काला पीपल तहसील के गांव भैंसाया नागिन की बहू उर्मिला ने अपनी कला का फहराया परचम। कहते हैं कि कला या फन किसी खास सुविधा का मोहताज नही होता। इसी उक्ति को उर्मिला ने चरितार्थ किया। उर्मिला अरविंद मेवाडा ने अपनी मेहनत और मां सरस्वती के आशीर्वाद से दूरदर्शन केंद्र भोपाल में सुनाया लोक गीत। उर्मिला एक छोटे से गांव की बहु हे लेकिन लोक गायन में आज उनका कद काफी बड़ा हो गया हे। उनके स्वर बहुत ही मीठे हैं और वे आरोह अवरोह का विशेष ध्यान रखती हे। उन्होंने जहां लोकगीत सुनाया वहीं मतदान के लिए जागरूक करता गीत भी सुनाया। मालवी लोक गीत में उनका स्थान वाकई उत्कृष्ट हे। उन्होंने अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा किया हे। पूछने पर उर्मिला ने बताया कि दूरदर्शन केंद्र भोपाल जाने पर कुछ घबराहट हुई लेकिन गुरु जी का साथ और आशीर्वाद मेरे साथ था तो सब संभव हो पाया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु, अपने घर वालो और अपने पति अरविंद को दिया। उन्होंने कहा को हमेशा मेरे पति अरविंद मुझे मोटिवेट करते रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP