KHABAR : कलेक्टर ने मतदान दलों का वापसी पर किया स्वागत, कलेक्टर-एसपी ने चुनाव में सहयोग करने वालों का माना आभार, जिले में शांतिपूर्ण हुई वोटिंग, पढे़ खबर 

May 8, 2024, 10:45 am




गुना। लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुना जिले में मंगलवार 7 मई को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के सभी 1099 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के बाद मंगलवार देर शाम पीजी कॉलेज गुना में मतदान दलों का आगमन शुरू हुआ। पीजी कॉलेज गुना में मतदान दलों के पहुँचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने पुष्पाहारों से स्वागत किया। साथ ही सभी दलों के प्रति आभार जताया। पीजी कॉलेज में मतदान दलों से ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री वापस लेने का काम देर रात तक चलता रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह एवं चारो विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में काउंटर के माध्यम से मतदान सामग्री जमा करने का कार्य किया गया। इस दौरान उप‍ जिला निर्वाचन अधिकारी जिया फातिमा, सहायक रिटर्निग ऑफिसर गुना रवि मालवीय और सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ ने भी मतदान दलों का स्वागत किया। कलेक्टर-ैच् ने माना आभारजिले की गुना एवं राजगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्‍हा ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मेडिकल टीम के प्रति आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया है। कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के नेतृत्व में स्वीप टीम कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से विगत चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा। इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा की टीम, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम, सभी जनपद पंचायत सीईओ, सभी सीएमओ, सभी बीएलओ, सभी निर्वाचन कार्य से सम्बंधित नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण प्रबंधन से जुड़े हुए सभी राज्य स्तरीय व अन्य विधानसभा स्‍तरीय कार्य किया। मास्टर ट्रेनर्स, क़ानून व्यवस्था की टीम, परिवहन, एसएसटी, एफएसटी, वीडियोग्राफी, व्यय लेखा, शिकायत शाखा, कम्युनिकेशन, वेब कास्टिंग, निर्वाचन सामग्री व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था रूट चार्ट एवं नक्शा, आई टी, एमसीएमसी, संचार व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, पेट्रोल एवं भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए गठित संबंधित सभी टीम के सदस्यों ने अपनी पूर्ण निष्ठा से कार्य किया। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाया और सभी ने प्रशंसनीय कार्य किया। कलेक्टर ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 85 वर्ष से अधिक उम्र और युवा मतदाताओं द्वारा मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जो मेहनत की थी, वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी ऐसे व्यक्ति जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP