KHABAR : चलें बूथ की ओर अभियान में कलेक्टर एवं सीईओ ने लिया भाग, अभियान के दौरान कलेक्टर ने वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण कार्य का जायजा लेकर दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

May 8, 2024, 10:47 am




मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम ने चलें बूथ की ओर’’ अभियान में जनपद पंचायत भानपुरा में भाग लिया। अभियान के दौरान कलेक्टर ने वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण कार्य का जायजा लिया। चतुर्थ चरण में मतदान वाले लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में आज 7 मई से “चलें बूथ की ओर’’ अभियान चलाया गया है। इस अभियान के माध्यम से बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता, जो मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर मतदान करेंगे, उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने के लिये मेन-टू-मेन मार्किंग की जा रही है। मतदाता जागरुकता के लिये मतदान केन्द्रों पर स्थानीय खेल प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, महिला रैली, स्व-सहायता समूहों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, स्थानीय नागरिकों को शपथ/संकल्प पत्र का वाचन, प्रभात फेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, साईकिल/मोटर साईकिल रैली, चित्रकला प्रतियोगिता जैसी आकर्षक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के माध्यम से मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार करें। साथ ही वोटर इनफॉरमेशन स्लिप प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे, इस बात का बीएलओ विशेष तौर पर ध्यान रखें। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP