KHABAR : व्‍यय लेखा निरीक्षण रिकॉनशिलेशन की द्वितीय बैठक सम्‍पन्‍न, जिला निर्वाचन अधिकारी व व्यय प्रेक्षक ने की राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी व्यय पर चर्चा, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 11:13 am




मंदसौर। व्‍यय लेखा सहायक नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि व्‍यय प्रेक्षक एस.एस.दास, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में सुशासन भवन सभागृह मे व्‍यय लेखा निरीक्षण रिकॉनसीलेशन की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी व्‍यय लेखा के साथ समस्‍त विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्‍यय प्रेक्षक एवं समस्‍त दलों के अभ्‍यर्थी उपस्थित थे। बैठक में जिला व्‍यय लेखा दल द्वारा राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थी व्‍यय पर चर्चा की गई। जिसमें राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थी द्वारा कुल 42 लाख 48 हजार 618 रूपये का व्‍यय दर्शाया गया। जिसमें भाजपा दल द्वारा 23 लाख 20 हजार 158, कांग्रेस दल द्वारा 15 लाख 98 हजार 330 रूपये एवं अन्‍य राजनैतिक दलों द्वारा 3 लाख 30 हजार 130 रूपये का व्‍यय दर्शाया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP