BIG NEWS : राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ का खुला भंडार, मंदिर मंडल के कर्मचारी और बैंककर्मियों ने की गणना, करोड़ों में निकली चढ़ावा राशि, आज नहीं होगी काउंटिंग, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 11:30 am




चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया जी में मंगलवार को भंडार खोला गया। भंडार से निकली राशि की काउंटिंग की गई। इसमें 5 करोड़ 60 लाख रुपयों की गिनती की गई। बाकी की गिनती 9 मई को की जाएगी। आज बुधवार को अमावस्या होने के कारण काउंटिंग नहीं की जाएगी। मंडफिया स्थित मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में मंगलवार को सुबह चतुर्दशी पर भंडार मंदिर मंडल के सीईओ राकेश कुमार मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर और बैंक कर्मियों की उपस्थिति में भंडार खोला गया। इससे पहले ठाकुरजी की राजभोग की आरती की गई। सुबह से मंदिर मंडल के कर्मचारी और बैंककर्मी गिनती कर रहे थे। शाम होने तक 5 करोड़ 60 लाख रुपयों की गिनती की गई। अमावस्या पर नहीं होती है काउंटिंग- बुधवार को अमावस्या होने के कारण आगे की काउंटिंग गुरुवार को की जाएगी। अमावस्या पर मंदिर में काफी भीड़ होती है। इस दौरान काउंटिंग करना संभव नहीं होता है। इसके अलावा सोने-चांदी का तोल करना भी बाकी है। इस दौरान मंदिर मंडल के सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, श्री लाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू सुथार, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी सेकंड नंदकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। बता दे कि पिछले महीने 13 दिन में ही भंडार खोला गया था, जिसमें 5 करोड़ 91 लाख रुपए भंडारे से निकली थी। इसमें 14 किलो चांदी भी निकली थी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP