BIG NEWS : अक्षय तृतीया पर विवाह और जनेऊ संस्कार, निकलेगी भगवान श्री परशुरामजी की विशाल शोभायात्रा, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 11:44 am




उदयपुर। मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के संत एचआर पालीवाल के सानिध्य में 9वां विवाह आयोजन व 5वां जनेऊ संस्कार 10 मई अक्षय तृतीया को किया जायेगा।  संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जोड़ा व बटुको के साथ भगवान श्री परशुरामजी की शोभा यात्रा 10 मई को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक हिरण मगरी के विभिन्न मार्गों से होते हुए विवाह स्थल आदि गोड समाज नोहरा हिरण मगरी सेक्टर 5 पर समस्त ब्राह्मण समाजों के अधिवेशन में तब्दील होगी।   अधिवेशन में सास-बहुओ का व जोड़ा देने वाले के साथ अतिथियों का सम्मान किया जायेगा तथा रिसेप्शन में रिंग सेरेमनी व वरमाला की रस्म के साथ आशीर्वाद समारोह चलेगा। शोभायात्रा में 2 घोड़े व बग्गी के साथ उपहार में देने वाली स्कूटी का प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त आयोजन में उदयपुर के अलावा अन्य जिलों एवं राज्यों से भी मेहमान शामिल होंगे। विवाह आयोजन में जोड़े को समिति की ओर से एक सोने व चांदी की रकम के साथ स्कूटी एवं उदयपुर प्रॉपर्टी की ओर से एस डी ओ कन्वर्ट 200 फीट प्लॉट के अलावा डाइचा, रसोई बर्तन गिफ्ट उपहार स्वरुप दिये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल मोबाईल नम्बर 7976289944 सम्पर्क करें।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP