KHABAR : हमीदिया में आभा स्कैन से आसान हुई व्यवस्था, डॉक्टरों से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे, बेड हैं या नहीं, यह भी पता चल सकेगा, पढे़ खबर

May 8, 2024, 12:19 pm




भोपाल। हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब आभा स्कैन से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसका बड़ा कारण रजिस्ट्रेशन 200 से बढ़कर 900 होना है। 2500 मरीज रोजाना हमीदिया में आते हैं। मोबाइल पर ही रजिस्ट्रेशन करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि डॉक्टर की पर्ची के लिए मरीज को ओपीडी की कतार में नहीं लगना पड़ेगा। इस सिस्टम को लेबोरेटरी से भी जोड़ दिया है। यानी मरीजों को लैब रिपोर्ट भी ऑनलाइन मिलेगी। नई व्यवस्था का ट्रायल भी अब पूरा हो गया है। ये अमल में आ गई है। प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए वॉलेंटियर भी तैनात किए हैं, जो मरीजों को मोबाइल में एप्लिकेशन डाउनलोड करवाने में मदद कर रहे हैं। डॉक्टरों से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी इसी माध्यम से शुरू होंगे। इसके अलावा बेड खालीहैं या नहीं, यह भी पता चल सकेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP