KHABAR : स्व-सहायता समूह की दीदियां करेंगी भोजन व्यवस्था, चाय प्रति कप 8 रुपए, नाश्ता 25 रुपए प्लेट तो भाोजन 75 रुपए प्रति थाली मिलेगा, पढे़ खबर

May 8, 2024, 2:08 pm




बड़वानी। जिले के मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए जाने वाले दलों के सदस्यों के लिए 12 एवं 13 मई के लिए स्व सहायता समूह की दीदीयों के माध्यम से सशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी। जिपं सीईओ काजल जावला ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। जिसमें जिले में कार्यरत स्व सहायता समूह को निर्देशित किया है कि वे मेन्यू अनुसार मतदान दल के सदस्यों को चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था 12 एवं 13 मई को करेंगे। जानकारी के मुताबिक 12 मई को मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के पहुंचने से 13 मई को मतदान समाप्त होने तक चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी। चाय 8 रुपए प्रति कप की दर से, नाश्ता 25 रुपए प्रति प्लेट की दर से तथा भोजन 75 रुपए प्रति थाली की दर से वितरित किया जाएगा। मतदान दल के सदस्यों को निर्धारित दर अनुसार समूह को शुल्क का भुगतान करना होगा। 12 मई को मतदान दल के पहुंचने पर भजिया, मंगोड़े, केला, आम तरबूज का नाश्ता तथा भोजन में दाल, चावल, रोटी, मौसमी सब्जी एवं सलाद, 13 मई को सुबह चाय, पोहा, हलवा, सुबह 11 बजे एवं दोपहर 3 बजे चाय, बिस्किट, भोजन में पुड़ी, सब्जी, आचार एवं सलाद तथा 13 मई को शाम 5 बजे से पोलिंग के बाद चाय, मंगोड़े, भजिया, समोसे का मैनू निर्धारित किया गया है। जारी आदेश में यह भी उल्लेखित किया गया है कि 13 मई को शाम को मतदान के बाद मतदान दल की मांग अनुसार भी गर्म भोजन की व्यवस्था की जा सकती है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP