KHABAR : कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान सामग्री वितरण तैयारी का किया निरीक्षण, यातायात की व्यवस्था का मैप लेआउट बनाने के दिए निर्देश, पढ़े खबर  

May 8, 2024, 2:20 pm




झाबुआ।  लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय क्षेत्र रतलाम में 13 मई को मतदान किया जाना है। जिसके तहत मतदान साम‌ग्री वितरण से सम्बन्धी तैयारियों का जायजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त वाहनों के पार्किंग, वाहनो के रूट, मतदान कर्मियों को लेकर जाने वाली बसो की व्यवस्था यातायात की व्यवस्था का मैप लेआउट बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ सेक्टर आफिसर के वाहनो की व्यवस्था, मतदान कर्मियों के लिए अस्थायी 3 से 4 बेड का डिस्पेन्सरी, एएलएस लेवल की एम्बुलेन्स, मतदान दलों के लिए मेडिकल किट उपलब्ध किए जाने, विधानसभावार वितरण व्यवस्था किये जाने और बैठा कर वितरण सुनिश्चित किये जाने के लिए समुचित फर्नीचर व्यवस्था किये जाने और समस्त तैयारिया 10 मई तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन कार्य हेतु आने वाले सुरक्षा दलों की व्यवस्था किये जाने, व्यवस्थित बैरीकेडिंग करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरि शंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP