KHABAR : पानी की समस्या को लेकर किया चक्काजाम, तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सुनी समस्या, पढे़ खबर

May 8, 2024, 2:26 pm




रायसेन। सांची विधानसभा अंतर्गत आने वाले नकतरा-सुल्तानपुर मार्ग पर बुधवार दोपहर को ग्राम भूरी टेकरी के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया, चक्का जाम करीब 1 घंटे तक चला। ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में पानी नही है, जिससे उन्हें दूसरे गांव से पानी लाना पड़ रहा है। गांव में नल-जल योजना है जो कि बंद पड़ी है चक्का जाम की सूचना मिलते ही रायसेन तहसीलदार विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे ग्रामीण की समस्या सुनी ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया की उनके गांव में काफी दिनों से पानी की समस्या है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है इस पर तहसीलदार ने गांव के सरपंच को बुलाकर जल्द से जल्द पानी की समस्या हल करने की बात कही वहीं ग्रामीणों को भी जल्दी उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण माने और चक्का जाम समाप्त किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP